युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच । शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला श्रम बंधु बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा शिशु मातृत्व बालिका मदद योजना के तहत राधा देवी पत्नी अरूण कुमार व लक्ष्मी पत्नी अर्जुन को प्रति लाभार्थी रू. 49,590=00, वीरेन्द्र कुमार पुत्र सत्येन्द्र को रू. 26000=00 तथा कन्या सहायता योजना के तहत भगवान पुत्र कृपाराम तथा सहजराम पुत्र रामसूरत को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक उपायुक्त श्रम सिद्धार्थ मोदियानी को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना अन्तर्गत जाबकार्ड कार्डधारक परिवारों को कन्या विवाह योजना का लाभ दिलाया जाए। श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में कार्यरत निर्माण कार्य में लगी संस्थाओं से नियमानुसार सेस की कटौती की जाय।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्यस्थलों पर श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया जाय। सहायक श्रम आयुक्त ने श्रमिक पंजीयन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना सहित श्रमिको के लिए संचालित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीवीओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, पीडीडीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीसी मनरेगा के.डी. स्वामी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी रिज़वान खान व अन्य अधिकारी, जिला श्रम बंधु समिति के सदस्य योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, कुलभूषण अरोड़ा, अशोक मातनहेलिया, बृजमोहन मातनहेलिया सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।