IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान, टिम डेविड को मिला मौका

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो चुका है। इस टीम में सिंगापुर के टिम डेविड को भी मौका दिया गया है। वहीं, विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली टीम ही टी20 विश्व कप भी खेलेगी। हालांकि, वॉर्नर भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे, लेकिन बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे। 

अरोन फिंच टीम के कप्तान हैं, जिनकी अगुआई  में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप जीता था। अब कंगारू टीम खिताब का बचाव करने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ भारतीय जमीन पर टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद यह टीम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर टी20 सीरीज खेलेगी। इन दोनों सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को घरेलू जमीन पर ही टी20 विश्व कप खेलना है। टी20 विश्व कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगी। 

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कैमरून ग्रीन को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि वो टी20 विश्व कप खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं। डेविड वॉर्नर को भारत दौरे में आराम दिया गया है, ताकि वो गर्मियों में पूरे शेड्यूल के लिए तैयार रह सकें।

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाली टीम का हिस्सा रहने मिशेल स्वैपसन को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, सिंगापुर जन्मे और पर्थ में बड़े होने वाले टिम डेविड को टीम में शामिल किया गया है। पैट कमिंस की टीम में वापसी हुई है। चोट से उबरने और पूरी तरह फिट रहने के लिए उन्हें जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था। वहीं, एडम जैम्पा भी टी20 टीम में वापस लौटे हैं। वे हाल ही में पिता बने हैं और इस दौरान पत्नी के साथ थे। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा "ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 चैंपियन बनाने वाली टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। यह टीम पिछले साल जीतने वाली टीम से मिलती-जुलती है और खिलाड़ी इस बार अपने घर में खेलने को लेकर उत्साहित हैं।" उन्होंने आगे कहा "टिम डेविड ने दुनियाभर की लीग में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार अपना नाम बनाते जा रहे हैं। वे टीम में भी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वो काफी प्रतिभाशाली हैं और बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं। उनके आने से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी, जो पहले ही टी20 क्रिकेट में काफी सफल है। हम उनसे वही किरदार निभाने की उम्मीद करेंगे, जो उन्होंने पिछले कुछ सालों में निभाया है।"

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

अरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा।

टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

अरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा।