जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सिंचन संसाधनों को पूरी क्षमता से संचालित करने के दिये गये निर्देश

बहराइच। नहरों की समुचित सफाई, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, नहरों के कुलाबांें, नहरों की कटिंग एवं टेल तक पानी की उपलब्धता, राजकीय नलकूपों के संचालन तथा कृषकों से सम्बन्धित अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु कल्पीपारा कालोनी स्थित आफीसर्स फील्ड हॉस्टल में उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।

 इस अवसर पर सांसद बहराइच श्री अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वाती, अधि.अभि. स.न.ख.-पंचम दिनेश कुमार, अधि.अभि. स.न.ख. प्रथम बहराइच के ए.के. गुप्ता, अधि.अभि. स.न.ख. नानपारा के विनय कुमार, अधि.अभि. ट्यूबवेल चौधरी राम सिंह, अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान सांसद श्री गोड़ व सिचाई बन्धु के उपाध्यक्ष श्री सिंह द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कम वर्षा को देखते हुए जिले की सभी नहरों एवं माइनरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाय। सभी नहरों का संचालन रोस्टर के अनुसार करते हुए नहरों की टेल तक पानी की पहुॅच सुनिश्चित की जाये। 

श्री सिंह ने यह भी कहा कि नहरों की कटिंग तथा कुलाबों से सम्बन्धित जो भी समस्याएं आये उन्हें समय रहते दूर किया जाय। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सभी राजकीय नलकूपों को चालू हालत में रखा जाय तथा विद्युत एवं यांत्रिक दोष से बन्द नलकूपों को भी ठीक कराकर उन्हें चालू करायें। बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि नवीन नलकूपों की स्थापना के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाय।