शिक्षक की कामना

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क


शिक्षक शिक्षा देता है उंगली पकड़ कर चलना है सिखाता

करता है उद्धार भटके हुओं को सही राह है दिखाता

नेकी और अच्छाई का सही रास्ता है अपनाना

प्यार से सभी का दिल जीतना नफरत को है दूर भगाना

अच्छा इन्सान बनाने के लिए आराम की ज़िंदगी छोड़

देश का भविष्य संवर जाए मेहनत करता है जी तोड़

चोरी चकारी और नशे से रहना है हमेशा दूर

गलत काम कोई नहीं करना चाहे कितना भी हो मजबूर

गरीब और लाचार को हमेशा देना तुम सहारा

ज़िन्दगी लगा दो भलाई में यह मिले न दोबारा

अत्याचार नहीं सहना  करना तुम प्रतिकार

लड़ कर लेने पड़ते है कई बार अधिकार

अच्छा नागरिक बन कर तुम सब देश की सेवा करना

सेवा भाव हो मन में तुम्हारे तो नहीं किसी से डरना

मन में हो विश्वास तो मुश्किल हो जाती आसान

जीवन सफल हो जाएगा अगर इन सब बातों का रखोगे तुम ध्यान

यही है मेरी कामना रहे न यह अधूरी

सीख मेरी पर चलना तुम चाहे कितनी भी हो मजबूरी


रवींद्र कुमार शर्मा

घुमारवीं, जिला बिलासपर हि प्र