दो आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम का मुकदमा, गये जेल
लालगंज, प्रतापगढ़। जिले में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत गुरूवार को लालगंज पुलिस को शराब कारोबारी के क्षेत्र में शिकंजा कसने मे सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने औचक दबिश देकर दो सौ तीस लीटर कच्ची देशी शराब बरामद करने के साथ भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरणो को भी कब्जे में लिया । प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल की अगुवाई में कोतवाली के दरोगा योगेन्द्र कुमार फोर्स के साथ गश्त पर थे।
कोतवाली के जलेसरगंज के भिच्छुक का पुरवा गांव में अवैध शराब को लेकर पुलिस को मुखबिरी हुई। आननफानन मे पुलिस ने गांव मे दबिश दी तो दो आरोपियो के साथ उसे अवैध शराब व उपकरणो की बरामदगी मे बडी सफलता मिल गयी। पुलिस के घेरे मे आये गांव मे राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल के पुत्र सुभाष जायसवाल तथा सीताराम जायसवाल के पुत्र विवेक जायसवाल के पास से दो सौ तीस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। दबिश के दौरान एक आरोपी गांव का ही हरिश्चंद्र जायसवाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौके से भाग निकला।
पुलिस ने शराब बनाने के लिए आरोपियो द्वारा भारी उपकरणों को भी कब्जे मे ले लिया। कोतवाली मे आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम का केस दर्ज किया है। आरोपियो को पुलिस ने दोपहर बाद जेल भेज दिया। सफलता पर प्रशिक्षणाधीन सीओ अमरनाथ गुप्ता व जिले के एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल तथा एसआई योगेन्द्र कुमार सिंह व एसआई सचिन पटेल समेत पुलिसकर्मियों की सराहना की है।