कारीतास इंडिया ने बड़गांव में चलाया संपूर्ण सफाई अभियान

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। कारितास इंडिया द्वारा आज बडगांव में ग्राम पंचायत के सहयोग से दो दिवसीय सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया जिसका मूल उद्देश्य गांव की चोक्ड नालियों को साफ करना और ग्रामवासियों को साफ- सफाई के प्रति जागरूक करना है ताकि समुदाय को जल व वैक्टर जनित बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके। चूँकि संस्था द्वारा रामपुर मनिहारन व नानौता ब्लाक के 10 दूरस्थ ग्राम पंचायतों में समुदाय को कोविड उपयुक्त व्यवहारों और कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक करने हेतु ’कोविड अवेयरनेस और कोविड टीकाकरण’ परियोजना का संचालन किया जा रहा है।

इसी परियोजना के अंतर्गत इस अभियान को सफल बनाने के लिए दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान के साथ बैठक करके संपूर्ण सफाई अभियान की रूपरेखा तैयार की गई और ग्राम प्रधान शिवकुमार जी ने संपूर्ण गांव की सफाई कराने हेतु ग्राम पंचायत के दो सफाई कर्मियों का सहयोग करने के लिये संस्था से 25 मजदूरों का सहयोग मांगा और अभियान के लिए 7 एवं 8 सितंबर को चुना गया।

इसी क्रम में आज पूरे गाँव में संपूर्ण सफाई अभियान चलाया गया और गांव की सभी चोक्ड नालियों को साफ किया गया तथा ग्रामवासियों को साफ सफाई बनाये रखने के लिये जागरूक किया गया और घर का कचरा गली अथवा सड़क पर न फेंकने की अपील की गई। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने कारीतास इंडिया संस्था के ’कैश फोर वर्क’ अभियान के तहत गांव में सफाई अभियान कराने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने बढ़े गांव में दो सफाई कर्मी एक साथ पूरे गाँव को कभी साफ नहीं कर सकते थे। संस्था के स्वयंसेवक जुबेर अली और श्रवण कुमार ने इस अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवकुमार जी,अमरीश सलमानी, रमेश कुमार, शिवनाथ, लखमी आदि मौजूद रहे।