ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर के इस्लामिक कियूज़ कंपीटीशन में छात्र सम्मानित
सहारनपुर। स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ के मौके पर ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर ने 26 अगस्त को इस्लामिक क्विज़ कंपीटीशन में स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने ज्ञान का बखूबी प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिये गए तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
ईदगाह रोड स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज में ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर द्वारा पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि योगीनाथ महासभा के अध्यक्ष प्रवेश योगी व उर्दू तालीमी बोर्ड के महासचिव दानिश सिद्दीकी ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। वक्ताओं ने कहा कि छात्र छात्राये इस देश का भविष्य है। इस तरह की प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं का बौद्धिक विकास तो होता ही है साथ ही उनकी अतरिक्त क्रियाकलापों में रुचि बढ़ती है। क्विज़ कंपीटिशन में ग्रुप बी में अज़हर शाहिद प्रथम पुरस्कार एवं फलक ग्रुप सी में ज़िकरा मुर्तज़ा को सम्मानित किया गया।
हामदा ग्रुप बी व गुलिफ़शा ग्रुप सी,उज़मा ज़ैनब ग्रुप ए द्वित्तीय पुरुस्कार एवं ज़ैनब अख़्तर ग्रुप ए तृतीय एवं मौ० निहाल ग्रुप सी,अथर इज़हार आदि स्टूडेंट ने अपना कौशल दिखाकर सम्मानित हुए। कार्यक्रम में सभी स्कूली प्रतिभागियों छात्र छात्राओं ने अपनी नज़्म व गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध शायर डॉ आबिद हसन वफ़ा ने किया। चौकी प्रभारी राहुल सिंह, सूफ़ी चांद ख़ाँ, साबिर अली ख़ान, मोहम्मद खलील, ताजउद्दीन, बिशारत शेरवानी, महमूद असर, नवेद उल हक सिद्दीकी, आदि मौजूद रहे।