भारतीय जनहित सुरक्षा संगठन ने खोला कोचिंग सेंटर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मथुरा। भारतीय जनहित सुरक्षा संगठन ने आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवार के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा केन्द्र (कोचिंग सेंटर) नई दिल्ली के द्वारिका में खोला है। कोचिंग सेंटर का उद्घाटन संगठन के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बी एन शुक्ला एवं नीरज शुक्ला ने संयुक्त रूप से माता सरस्वती जी और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर  किया।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित बी एन शुक्ला ने की और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि उत्तम हरदिल रहे।संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बी एन शुक्ला ने कहा बच्चों को उमंग उत्साह और मन लगा कर पढ़ाई करनी चाहिए। विधा ही हमारे जीवन का सबसे बड़ा धन है। तभी हम अपनी स्वयं की नई पहचान सिद्व कर सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा इसी प्रकार देश के विभिन्न शहरों में इसी प्रकार के निःशुल्क शिक्षा के केन्द्र और खोले जाएंगे।

वरिष्ठ शिक्षाविद और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कवि हरदिल वाल ने कहा कि हमारे संस्कार हमारी नींव है।हमें अपने  बुजुर्गों और शिक्षकों से मिले ज्ञान से सबसे पहला गुण यह सीखना चाहिए कि हमें सभी के साथ प्रेम और इज्जत से व्यवहार करना चाहिए।नीरज शुक्ला ने बच्चों को मनोरंजक के माध्यम से शिक्षा की उपयोगिता पर चर्चा की।

कार्यकम में अतुल उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक, निरंजन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, दीपक गोस्वामी, रमाकांत शर्मा,श्याम रंग तिवारी संगठन मंत्री,बीके तिवारी जिला उपाध्यक्ष गौड़ा,कवि उत्तम हरदियाल अध्यापक, कुमारी निकिता शुक्ला अध्यापक , दामोदर पांडे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में भारतीय जनहित सुरक्षा संगठन के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को कॉपी पेंसिल ,रबड़ ,टॉफी ,बिस्किट, चिप्स आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।