खंड विकास पहला के मवैया निवासी पीड़ित ने प्रधान पर लगाये गंभीर

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

खेत का समतलीकरण कराये बिना पैसा निकलने का प्रधान पर पीड़ित द्वारा लगाया गया आरोप 

सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकासखंड पहला की ग्राम पंचायत मवैया में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेगी मनरेगा योजना। और ब्लॉक के अधिकारियों की आंखों पर बंधी है काली पट्टीऔर वहीं आपको बताते चले कि मवैया ग्राम पंचायत में दबंग प्रधान ने अपनी दबंगई के बल पर दिन पर दिन भ्रष्टाचार करके गरीबों का पैसा हड़पने का काम कर रहा है । ऐसा आरोप पीड़ित के द्वारा प्रधान सहित संबंधित अधिकारियों पर लगाया जा रहा है।

 लेकिन पहला ब्लाक के अधिकारियों के कानों कान तक इसकी खबर नहीं है ।मवैया निवासी मौजीलाल ने बताया कि हमारे  खेत का  समतलीकरण कराये बिना ही पैसा निकाला गया । और मवैया ग्राम पंचायत निवासी मौजी लाल ने बताया कि मेरे यहाँ कागजों पर ही खेत का समतलीकरण कराकर 290 लेबरों का लगभग 61000 रुपये निकाल लिया गया।। और  जबकि जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो खेत में प्रधान के द्वारा एक भी फावड़ा नहीं लगाया गया।

लेकिन जिला स्तरीय अधिकारी सरकारी आंकड़ों को मानकर काम कर रहे हैं। जबकि हालात ठीक इसके उल्टा हैं तमाम निगरानी के बाद भी इस ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों में दिन पर दिन धांधली की जा रही है।क्या जिला स्तरीय अधिकारी इस ग्राम पंचायत की कभी जांच करेंगे?क्या इस ग्राम पंचायत में इसी तरह भ्रष्टाचार होता रहेगा ? क्या जमीनी हकीकत पर कार्य ना करा कर कागजों पर ही रुपये निकाल लिये जाएगे ?क्या भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही कभी होगी कि नही।