जय श्री गणेश

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क


शिव के प्यारे ,गौरी नंदन

आया पावन दिवस,

गणेश चतुर्थी का,

करें मिलकर हम सब ,

श्री गणेश जी का अभिनंदन।

प्रथम पूज्यनीय,चार भुजाधारी,

रिद्धि सिद्धि के दाता,

विद्या,बुद्धि देने वाले।

मोदक के भोग चढ़ाएं

पान, फूल,लड्डू,

करें उन्हें अर्पण।

भक्तों के विघ्न विनाशक,

मंगल करने वाले।

मूषक वाहन उनका,

भक्तों की करते रखवाली

पीतांबरी धारण करने वाले।

एक दंत,दयावंत भी उन्हें बुलाते,

श्री गणेश देवों में ,

लोकप्रिय देव कहलाते ।


       (स्वरचित)

       सविता राज

      ( मुजफ्फरपुर बिहार)