सनातन धर्म विश्व कल्याण के ध्येय वाक्य पर विश्वास करता है -महामंडलेश्वर भवानी नन्दन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गुरु महिमा पर डाला व्यापक प्रकाश।

जखनियां/गाजीपुर। जनपद स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ पीठाधीश्वर व जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज का आविर्भाव दिवस हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सिद्धपीठ पर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन्म उत्सव के प्रति मेरा कोई उत्साह नहीं लेकिन श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करना मेरे जीवन का सौभाग्य है।

 उन्होंने कहाकि आज के दिन मुझे आप सभी श्रद्धालुओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह मेरे लिए सौभाग्य का दिन है,  जिस दिन मैं आप लोगों से आशीर्वाद प्राप्त करता हूं। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से जुड़े सिद्धपीठ के शिष्यगण उपस्थित रहते हैं। गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए श्री यति जी महाराज ने कहाकि यदि भगवान भी कुछ समय के लिए नाराज हो जाए तो आपका भला हो सकता है लेकिन शर्त यह होनी चाहिए कि आपका गुरु आपसे प्रसन्न रहे। 

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो विश्व  कल्याण  के ध्येय वाक्य पर विश्वास करता है। भारत देश ऋषि व कृषि दो प्रथाओं को लेकर बना है। यहां की महत्ता रही है की ऋषि कार्य से जहां भगवान राम के अवतार हुए वहीं कृषि कार्य से माता सीता की उत्पत्ति हुई। इस तरह से ऋषि व कृषि परंपरा के मिलन से ही भगवान राम सीता का धरती पर अवतार हुआ है। भारत राष्ट्र में कृषि व ऋषि की प्रधानता के बिना  रामराज्य की कल्पना असंभव है।

सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर अपना 27 वां चातुर्मास महायज्ञ आयोजित कर रहे श्री यति जी महाराज ने कहाकि सिद्धपीठ की पवित्र भूमि पर चातुर्मास महायज्ञ का सौभाग्य किसी भी संत को सिद्ध बना देता है। वृद्धम्बिका देवी की कृपा से यहां के कण कण में भगवान है। लगभग 700 वर्ष प्राचीन इस तपस्थली पर सिद्धसंतों के तप का प्रकाशपुंज है जहां लकवा जैसे असाध्य रोग से ग्रसित लोग भी दर्शन पूजन कर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घरों को प्रस्थान करते हैं। इसी मिट्टी पर यज्ञ पूजन करना मेरे जीवन का सौभाग्य है।

इस अवसर पर आचार्य सुरेश जी डॉ0 आचार्य संजय जी, आचार्य चित्रसेन जी, आचार्य उपाध्याय जी, डॉ0 रत्नाकर त्रिपाठी, संत देवराहा बाबा, मानस कथाकार डॉ0 मंगला सिंह, गाजीपुर आरएसएस प्रचारक प्रेम सागर जी, काशी जिला प्रचारक डॉक्टर सुरेश जी, विभाग कार्यवाह डॉक्टर आनंद मिश्रा, विजयशंकर राय, शारदानन्द राय उर्फ लूटूर राय, वरुण सिंह, सुरेंद्र यति, कपिलदेव सिंह, राजेन्द्र सिंह, आनन्द मिश्रा, जंगीपुर विधायक वीरेन्द्र यादव, रमेश यादव, विपिन सिंह, डॉ0 सन्तोष यादव, डॉ0 रत्नाकर त्रिपाठी, अजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।