योगी सरकार के लापरवाह अफसर सूचना के बाद भी नही पहुँचे

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अजय दुबे

-  दल दल में दम तोड़ने की कगार पर गाये व गौबंश

जलालाबाद : कन्नौज के जलालाबाद में बन रहे हाइवे के अंडर पास में आवारा पशु के फस जाने का मामला सामने आया है। आवारा पशुओं के दल दल के फसे होने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीण इकठ्ठा हुए और दल दल में फसी गायों ब गौ वंस को  निकालने का प्रयास शुरू कर दिया । लेकिन न तो इसकी ग्राम प्रधान ने सुध ली और नही ही किसी अधिकारी ने। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी विकास खण्ड जलालाबाद के अधिकारियों को दी लेकिन किसी ने अभी तक सुध नही ली जबकि यह आवारा पशु पिछले कई दिनों से दल दल में भूखे प्यासे फसे है। आपको बता दें कि आवारा पशु कस्बा जलालाबाद के निर्माणाधीन हाईवे के द्वारा बनाए गए अंडरपास ( पुल )के नीचे फस जाने से लोगो मे आक्रोश देखने को मिला क्योकि सूचना देने के बाद भी किसी अधिकारी ने सुध नही ली । गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया और दल दल में फसे गाये व गौ वंस को निकाले जाने की माग करने लगे। 

 जब इस मामले के सम्बन्ध में प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी आर के वर्मा से बात करनी चाही तो उनका फो न नही रिसीव हुआ। योगी सरकार की इतनी सख्ती के बाद भी यह रवैया है लापरवाह अधिकारियों का।कि वेचारे वेजुवानो पर भी जरा सा तरस नही आया । कि  फसे हुए आवारा पशुओं को दल दल से  निकल बाया जाए। खबर लिखे जाने तक दल दल में फंसी गायो व गौ वंश को निकाले ने का प्रयास ग्रामीण करते रहे लेकिन निकाला नही जा सका।