कस्बा के बाला जी हॉस्पिटल में हुई प्रसूता की मौत, जाँच के बाद भी नहीं हो पायी कार्यवाही

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

संवाददाता : अनुज जैन 

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में जिला मुख्यालय से लगभग 85 किलोमीटर दूर विकासखंड रामपुर मथुरा पड़ता है जहां पर दर्जनों अवैध हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं। और वहीं कस्बा के सोहरिया मार्ग पर संचालित बालाजी हास्पिटल में 27 अगस्त 2022 की प्रातः एक प्रसूता की मौत हो गयी। आपको बता दें कि फतुहापुर निवासी दीपू मिश्र अपनी पत्नी मंजू देवी को लेकर भटकता रहा समय से इलाज न मिलने के कारण बाला जी हॉस्पिटल नाम से संचालित झोला छाप क्लीनिक पर प्रसूता ने दम तोड़ दिया। 

हॉस्पिटल की संचालिका कल्याणी ने परिजनों को गुमराह कर अपने अस्पताल में भर्ती कर लिया। जहाँ सुबह 4 बजे प्रसूता ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुशील वर्मा ने एडिशनल सी एम ओ सुरेंद्र शाही के साथ कई झोला छाप अस्पतालों का औचक निरीक्षण भी कराया परंतु अधिकतर बन्द पाए गए। तथा बाला जी हॉस्पिटल की संचालिका कल्याणी देवी मौके से फरार हो गयी।अब देखना है कि जाँच अधिकारी रामपुर मथुरा में संचालित अबैध अस्पतालों पर सिकंजा कसने में सफल होते हैं या मिली भगत करके मामले को इति श्री करने में कामयाबी हासिल करते हैं।