मनकापुर,(गोंडा)। सेंट माइकल कॉन्वेंट स्कूल संचार बिहार की दसवीं कक्षा की छात्रा शिवांगी सिंह बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हुई। छात्रा ने पूनर मूल्यांकन के लिए हजारों रुपए खर्च करके ऑनलाइन आवेदन कर काफी संघर्ष किया । थोड़े दिनों में छात्रा का संघर्ष रंग लाया उसकी कॉपी की जांच की गई जिसके बाद घोषित परीक्षा परिणाम 96; 4% के साथ 482 अंक पर जा पहुंचा। विद्यालय में छात्रा को ताजा परिणाम मिलने से दूसरा स्थान प्राप्त हो गया है जिससे छात्रा के परिजनों में खुशी की लहर व्याप्त है।
बताते चलें कि मनकापुर ब्लॉक मुख्यालय पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर तैनात शंकर दयाल सिंह की दूसरी बेटी शिवांगी सिंह मनकापुर के संचार विहार स्थित सेंट माइकल कॉन्वेंट स्कूल में संचालित वर्ष 2021-22 दसवीं कक्षा की परीक्षा में पूरी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा दिया था जिसमें उसे 94 ; 4% के साथ 472 अंक प्राप्त हुए थे ।
जिससे वह संतुष्ट नहीं हुई । लेकिन अपेक्षित परिणाम न मिलने से छात्रा निराश भी नहीं हुई। अपित उसने विज्ञान विषय में पुनर मूल्यांकन हेतु 3 चरणों में आवेदन किया परिणाम स्वरूप छात्रा को पुनर्मूल्यांकन के बाद विज्ञान विषय में 85 अंक से बढ़कर 95 अंक प्राप्त हुआ । इसी आधार पर छात्रा शिवांगी सिंह को 96; 4% के साथ कुल 482 अंकों के साथ विद्यालय के टॉपर्स में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त हो गया है । वैसे शिवांगी सिंह अनुशासित और परिश्रमी छात्रा हैं इनकी माता मंजू सिंह ग्रहणी हैं जबकि पिता शंकर दयाल सिंह सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद के पद पर मनकापुर में तैनात हैं शिवांगी की कामयाबी पर माता- पिता, भाई- बहन, शिक्षकों व सहपाठियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है ।