श्री हनुमत इंटर कॉलेज नांदी में पढ़ाई के नाम पर छात्रों से कराई जा रही लेबर गिरी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

डीएम को भेजा गया कॉलेज का वीडियो, अभिभावकों में फैला आक्रोष

चित्रकूट | आपको बताते चलें कि जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक के नांदी ग्राम पंचायत के श्री हनुमत इंटर कॉलेज में छात्रों से ईटा डलवाने का कार्य कराया जा रहा है जिससे अभिभावकों में काफी आक्रोश व्याप्त है अभिभावक महेश नामदेव बाबूलाल वर्मा और उदयभान सहित कई अभिभावकों द्वारा बताया गया कि कालेज में ना तो अध्यापक है और ना ही चपरासी जिससे अधिकतर विषयों के पीरियड खाली बने रहते हैं और उन्हीं खाली पीरियड में छात्रों से इंटे ढुलाई जाती हैं। 

जिससे अधिकतर छात्र स्कूल जाने से अभिभावकों से मना कर रहे हैं अभिभावकों का कहना है की  गांव के कॉलेज में गरीब किसानों के बच्चे पढ़ते हैं और किसी प्रकार हम लोग अपना पेट काटकर बच्चों को ड्रेस व कॉपी किताब दिलवा पाते हैं इस उद्देश्य की हमारे बच्चे भी पढ़ लिख कर भविष्य में कुछ बन सके क्योंकि हम लोगों के पास अशासकीय विद्यालयों में पढ़ाने की क्षमता नहीं है और यूपी की योगी सरकार भी सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दे रही है। 

जिससे हम लोगों को भी एक आशा बनी हुई है कि हमारे बच्चे भी सरकारी स्कूल में पढ़ कर अपना भविष्य संवार लेंगे लेकिन इस कॉलेज में प्रधानाचार्य द्वारा शासन के नियम और कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं क्योंकि प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय समय पर हमेशा पान गुटखा खाकर छात्र छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है जो कि यह नियम अनुसार अवैध है मीडिया द्वारा इस संदर्भ में प्रधानाचार्य से विद्यालय पहुंचकर जब जानकारी की गई तो प्रधानाचार्य डॉ0 सियाराम द्विवेदी द्वारा बताया गया कि हमारे विद्यालय में बच्चों से कार्य पहले भी कराया जाता था और अभी भी कराया जाता है तथा हमारे स्कूल में किसी के बच्चों से कोई भेदभाव नहीं है। 

जूनियर से लेकर इंटर तक के सभी बच्चे कार्य करते हैं लेकिन अब बच्चों से कार्य नहीं कराएंगे और पान गुटके के संदर्भ में जब प्रधानाचार्य से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि की हाफ टाइम का अवकाश था उसी समय अभिभावकों ने काम कराने की शिकायत लेकर आए थे उसी समय का वीडियो बना है और हम क्या करें हमसे तंबाकू नहीं छूटती है वहीं पूर्व शिक्षक सभा के सपा जिलाध्यक्ष रामबाबू वर्मा द्वारा बताया गया कि हम कॉलेज गए थे। 

जहां विद्यालय के शिक्षक चंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा तानाशाही रवैया से बात की गई थी शिक्षक द्वारा कहा गया था कि ऐसे वीडियो हम लोगों के  प्रतिदिन वायरल होते हैं और हम लोगों का कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता जिसका वीडियो भी पूर्व शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष रामबाबू वर्मा के द्वारा जिला अधिकारी चित्रकूट को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा भी गया है सपा नेता के द्वारा कहा गया कि नांदी कालेज के प्रधानाचार्य और शिक्षक का क्रियाकलाप एवं बातचीत का व्यवहार निंदनीय है। 

इन पर जिलाधिकारी को कार्यवाही करनी चाहिए इस विद्यालय का वीडियो चित्रकूट में तेजी के साथ वायरल हो रहा है अब देखना यह है कि खबर छपने के बाद जिलाधिकारी द्वारा कॉलेज के प्रधानाचार्य शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की जाती है या फिर जांच के नाम पर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है लेकिन सवाल यह भी है कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों की व्यवस्था के लिए भारी भरकम बजट देती है इसके बावजूद प्रधानाचार्य और शिक्षक द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों के साथ किया जा रहा बर्ताव शिक्षा के मंदिर में चिंताजनक है |