कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की व्यस्थाएं रखी जाएं दुरूस्त: डीएम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

बहराइच । जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की साफ-सफाई, शिक्षा की गुणवत्ता, सुरक्षा, हास्टल में मूलभुत सुविधाओं की उपलब्धता, स्टाफ की अद्यतन स्थिति इत्यादि की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने जिला बेसिक शिक्षा को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में शासन के मानक के अनुसार व्यवस्थाएं मुहैय्या कराई जायें साथ ही विद्यालय में भोजन सामग्री की आपूर्ति हेतु टेण्डर प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण कर लिया जाये। ताकि आवासित छात्राओं को भोजन एव नाश्ता मिलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा के अजित परेश, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, प्रधानाचार्य डायट उदय राज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अब्यक्त राम तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डेन्स मौजूद रहीं।