अवैध प्लास्टिक की छापेमारी में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक पॉलिथीन बरामद

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बलरामपुर : उतरौला जैसा कि कुछ महीने पहले सरकार द्वारा नए कानून बनाकर काले एवं हल्के प्लास्टिक को पूर्णतय प्रतिबंधित कर दिया गया था और विभिन्न माध्यम से चलाए गए अभियान में लोगों को यह जानकारी दी गई थी कि अब इसका विक्रय एवं इस्तेमाल करने पर जुर्माना दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उसी क्रम में आज उतरौला मनकापुर रोड स्थित एक बड़े किराना व्यवसाई के गोदाम में उपजिला अधिकारी उतरौला संतोष ओझा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश वर्मा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जिसमें बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों से भरी बोरियां बरामद की गई हैं। 

वही उप जिला अधिकारी ने बताया कि जप्त की गई प्लास्टिक के भरे बोरियों का वजन कराया गया है जो कुल 187 कुंटल है। जिसे अभी फिलहाल में जप्त कर के नगर पालिका के रैन बसेरा के पास बने गोदाम में शिफ्ट करवा दिया गया है। क्योंकि इस जप्त किए गए प्रतिबंधित प्लास्टिक की मात्रा काफी अधिक होने के कारण एवं नए कानून होने के कारण इसकी संपूर्ण जानकारी नहीं है हम लोगों के पास अभी तक 25 किलो तक के भंडारण पर ₹25 हजार तक के जुर्माने का ही प्राप्त जानकारी है इस कारण अभी इस पर त्वरित कुछ कह पाना उचित नहीं है।

 इसकी सूचना संबंधित अधीनस्थ अधिकारी को दे दी गई है और आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूत्रों की माने तो जब्त किये गये माल का कुल वजन 187 कुंटल है तो उस हिसाब से यदि उसका बाजार भाव से मूल्य की तुलना की जाए तो बाजार में थोक भाव से बिकने वाली इस प्रतिबंधित प्लास्टिक की कीमत 90 रूपये प्रति किलो है तो इस हिसाब से इसकी कुल कीमत 16 लाख रुपये आकि जा रही है। अब देखने का विषय यह होगा कि इस पर आगे की विधिक कार्रवाई क्या होती है।