ग्राहक हितों के लिए यूनियन बैंक की बैंक मित्रों के साथ एक दिवसीय समीक्षा बैठक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़ । नेहरू हाल आजमगढ़ मे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आजमगढ़ जिले के कार्यरत 750 से अधिक बैंक मित्र की समीक्षा बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षयता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख श्री विजेंद्र विहारी सहाय द्वारा की गयी मंच का संचालन श्री मोहिंदर पाल जी द्वारा किया गया  इस अवसर पर आजमगढ़ जिले के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री मिथिलेश कुमार जी सहायक महा प्रबन्धक श्री अभिषेक कुमार साइबर क्राइम इंस्पेक्टर श्री विमल प्रकाश राय  व एजाज खान तथा फैनो पेमेंट बैंक के जिला संन्यवक फैज खान वक्रांगी से श्री मुकेश यादव संजीवनी से श्री आशीष त्रिपाठी व अलंकित लिमिटेड से स्टेट हैड श्री अनुराग सिंह जी उपस्थित थे इस कार्यक्रममे साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा सभी बैंक मित्रो को साइबर सुरक्षा से संबन्धित जानकारी दी गयी। 

क्षेत्रीय प्रमुख श्री विजेंद्र विहारी सहाय जी द्वारा बताया गया कि बैंक मित्र कि वित्तीय अनियमता की शिकायत आती है अतः सभी बैंक मित्र रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमानुसार ही कार्य करें इसके साथ उन्होने वित्तीय समायोजन पर विस्तृत जानकारी दी व श्री मिथिलेश कुमार जी द्वारा बैंक मित्र को सामाजिक सुरक्षा योजना और बैंक मित्र के कार्य के ऊपर प्रकाश डाला गया पिछले वर्ष बैंक मित्र द्वारा अटल पेंशन योजना मे आजमगढ़ ने पूरे देश मे यूनियन बैंक द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया और इस वर्ष भी सभी बैंक मित्रो द्वारा इसी प्रकार की प्रगति की आशा की गयी । 

सामाजिक सुरक्षा मे किए गए क्लेम का 20 दिन के अंदर निस्तारण किया गया  इस कार्यक्रम मे केन्द्रीय कार्यालय वित्तीय समायोजन के महा प्रबन्धक द्वारा ऑनलाइन सभी बैंक मित्र को संबोधित किया गया साथ ही बैंक के नियम के अनुसार ग्राहकों को बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया इसमे सभी बैंक मित्रो को बताया गया पैसे के प्रत्येक लेन देन के सभी रिकार्ड अपने पास रखे सभी ग्राहक को स्लिप अवश्य दें ।