श्री मोहन लाल मेमो में मनाया गया शिक्षक दिवस ,प्रबंधक द्वारा सम्मानित किए गए शिक्षक व शिक्षकाएँ

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री मोहन लाल मेमोरियल बाल विद्या मंदिर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया । और शिक्षक सम्मान समारोह में महान शिक्षाविद्, द्वितीय राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में  मैनेजर श्रीनिवास मिश्र व प्रधानाचार्य उमाशंकर वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन तथा ज्ञानदायिनी माँ शारदे और डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन को नमन करके शिक्षक सम्मान समारोह का उद्घाटन किया। 

और वहीं डिप्टी मैनेजर गौरव कुमार मिश्र ने विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका उमाशंकर वर्मा, राजकुमार श्रीवास्तव, जागेश्वर सिंह, मुकेश कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, उदित कुमार यादव, राजेंद्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, श्री संदीप कुमार वर्मा, श्री कृष्ण कुमार वर्मा, श्री अखिलेश कुमार, सुनील कुमार यादव, अमित कुमार, अनुज कुमार,  रोली वर्मा, अंकिता वर्मा, अंदेशा, माधुरी,  सरिता को तिलक लगाकर व अंगवस्त्र व  मैनेजर श्रीनिवास मिश्र के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मैनेजर का छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बहुत प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

 और छोटे हों या बड़े शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं का उत्साह तो देखते ही बनता था। सभी बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं को बड़ी लगन और श्रृद्धा भाव से सजाया। सभी कक्षा के बच्चों ने शिक्षकों को उपहार भेंटकर व मिठाई, केक आदि खिलाकर और आशीर्वाद लेकर शिक्षक दिवस के कार्यक्रम को भव्यतम स्वरूप प्रदान किया। एक बार पुनः विद्यालय परिवार की ओर से सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।