मेधावियों को लखनऊ में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में स्थित सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मेधावियों को लखनऊ में सम्मानित किया गया। और वहीं यूपी बोर्ड के मेधावियों को लखनऊ में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। कार्यक्रम में जनपद की छह मेधावी छात्राओं ने राज्यपाल के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया। लखनऊ में इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा मेधा छात्रवृत्ति योजना 2022 के तहत मेधावियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उपस्थित रहीं। 

सोमवार पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन ऑयल कारपोरेशन द्वारा मेधा छात्रवृत्ति योजना 2022 के तहत जनपद के महमूदाबाद में संचालित सीता इण्टर कालेज की सर्वाधिक चार मेधावी छात्राओं शीतल वर्मा, पलक वर्मा, अर्पिता वर्मा और अल्का वर्मा व सरदार सिंह कान्वेण्ट इण्टर कालेज की छात्रा एकता वर्मा और इशिता वर्मा को 10,000 रूपये की चेक तथा प्रशस्ति पत्र देकर महामहिम द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी मेधावी छात्राओं के बधाई दी गई। राज्यपाल ने पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को राजभवन आने का निमंत्रण दिया। राज्यपाल ने कहा कि विद्यालयों में लाइब्रेरी का अधिक से अधिक उपयोग करें और सप्ताह में कम से कम एक किताब अवश्य पढ़ें। 

साथ ही राज्यपाल में मेधावियों को ज्यादा से ज्यादा टूर पर जाने की सलाह दी। राज्यपाल से सम्मान पाकर लौटी छात्राओं के चेहरों खुशी झलक रही है। राज्यपाल द्वारा सम्मान मिलने के बाद महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व काबीना मंत्री डां. अम्मार रिजवी, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, मोहन प्रसाद बारी, सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी, सरदार सिंह कान्वेंट प्रबंधक अजय वर्मा, रामकुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी।