जिलाधिकारी ने सब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के भूलेख सत्यापन के संदर्भ में की बैठक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के भूलेख  सत्यापन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि आज यह अंतिम बैठक है खतौनी सत्यापन में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराएं शासन से बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं 90 ℅ से नीचे फिगर शासन नहीं लेगा लेखपालों को सक्रिय करके कार्य कराएं कानूनगो को भी लगाया जाए कहा कि लाभार्थी का नाम पिता का नाम डालकर खतौनी ऑनलाइन निकाल कर फीड कराएं जो मृतक भूमिहीन है वह किसान हटाए जाएं। 

अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक से कहा कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के नाम मोबाइल नंबर उपनिदेशक कृषि को गांव और बैंक शाखा वार उपलब्ध कराएं सबसे पहले तहसील कर्वी का डाटा उपलब्ध कराया जाए जिन किसानों के मोबाइल नंबर है उनसे संपर्क करके खतौनी मांगी जाए उन्होंने कहा कि लेखपालों को निर्देश दे कि वह ग्राम प्रधानों का भी सहयोग ने जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियों से कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दे कि वह किसानों की खतौनी सत्यापन में लेखपालों का सहयोग करें गांव में मुनादी कराकर इसका प्रचार-प्रसार भी कराएं, उप निदेशक कृषि से कहा कि जो डबल किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं उनको तत्काल फीड करा कर हटाया जाए ।

 जिलाधिकारी ने तहसीलदारों से कहा कि अपने अपने तहसील के अंतर्गत भ्रमण करके देखें मुख्य मार्गों पर जो शासकीय जमीनों  पर अवैध कब्जा  है तो उसे तत्काल हटा कर खाली कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, उप निदेशक कृषि राजकुमार, तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, मऊ शशिकांत मणि, मानिकपुर राजेश कुमार, तहसीलदार राजापुर संजय अग्रहरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।