व्यापारियो के लिए सुरक्षा कवच है व्यापार मण्डल की सदस्यता: शीतल टण्डन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सत्र 2021-24 के एक वर्ष पूरे होने पर जिला व्यापार मण्डल की समीक्षा बैठक

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल जनपद सहारनपुर के प्रमुख पदाधिकारियों की सत्र 2021-24 के वर्ष पूरा होने के अवसर पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा के स्थानीय विनय नगर स्थित आवास पर किया गया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि व्यापारियो के लिए व्यापार मण्डल की सदस्यता एक सुरक्षा कवच है इसलिए सभी व्यापार मण्डल की सदस्यता अवश्य ग्रहण करें और इससे सम्बन्धित प्रमाण पत्र अपने व्यापारी प्रतिष्ठान पर लगाएं और आईकार्ड अपनी पहचान के लिए हमेशा अपने साथ रखें।

श्री टण्डन ने कहा कि पिछले वर्ष सितम्बर में वृन्दावन में सत्र 2021-24 की नयी टीम के लिए व्यापारियों का महासम्मेलन हुआ था और इस माह तीन वर्ष के सत्र का पहला वर्ष पूर्ण होने पर सभी जनपदों में व प्रदेश स्तर पर समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पं.श्याम बिहारी मिश्रा के निधन के बाद अब अध्यक्ष के रूप में प्रदेश व्यापार मण्डल की बागडोर अध्यक्ष के नाते मुकुन्द मिश्रा तथा महामंत्री के रूप में दिलीप सेठ व राजेन्द्र गुप्ता के हाथों में है और पिछले एक वर्ष में इस प्रदेश की नई युवा टीम के नेतृत्व में देश व प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं के निदान हेतु जहां प्रदेश अध्यक्ष द्वारा देश व प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भ्रमण, व्यापारी भ्रमण, संगठन के प्रति समर्पण, संघर्ष व आंदोलन के प्रति जागरूक किया गया है । 

वह वास्तव में अनुकरणीय है। श्री टण्डन ने कहा कि श्री मिश्रा भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री भी है। जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा, संरक्षक मेजर एस.के.सूरी व गुलशन नागपाल ने कहा कि जिला व्यापार मण्डल द्वारा अधिक से अधिक सदस्य बनाये जाने का अभियान दीपावली तक पूरा कर लिया जायेगा। साथ ही जीएसटी, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, मण्डी समिति, बिजली विभाग व अन्य विभागीय समस्याओं  के निदान हेतु संगठन के पदाधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा व तहसील पर व्यापार भ्रमण कर व्यापारियों के सदस्यता अभियान तथा संगठन में सक्रिय भागेदारी के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के निदान के भी प्रयास किये जायेंगे।

 सत्र के प्रथम वर्ष में जिला महामंत्री रमेश अरोडा के समर्पण व निष्ठा भाव से कार्य किये जाने पर उन्हें सदस्यों द्वारा तिरंगा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, संरक्षक मेजर एस.के.सूरी, गुलशन नागपाल, अनिल गर्ग, प्रांतीय मंत्री रमेश डावर, प्रांतीय संगठन मंत्री पवन कुमार गोयल, कर्नल संजय मिडढा, संदीप सिंघल, सतीश ठकराल, अभिषेक भाटिया, महेश सेठ, ओ.पी.अरोड़ा, संयम सेठ, अरविन्दर सिंह आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।