भारत - हांगकांग के बीच मैच के बाद गौतम गंभीर ने कहा- विराट को नहीं सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करनी चाहिए

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

एशिया कप 2022 के सुपर-4 में टीम इंडिया जगह बना चुकी है, जबकि ग्रुप-ए से दूसरी कौन सी टीम आगे जाएगी इसका फैसला आज होगा। पाकिस्तान और हांगकांग में से जो भी टीम जीतेगी, वह 4 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारत और हांगकांग के बीच मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा में शामिल हुए गौतम गंभीर अपनी बात रख ही रहे थे कि बीच में सूर्यकुमार यादव आ गए। दरअसल गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया की ओर से नंबर-3 पर विराट कोहली को नहीं सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करनी चाहिए।

गंभीर ऐसा कह ही रहे थे कि सूर्यकुमार यादव पीछे से आ गए। जिसके बाद गंभीर ने तुरंत टीवी प्रेजेंटर जतिन सप्रू से कहा कि बता दो इन्हें कि मैंने कहा है कि इनको नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। जतिन सप्रू ने बिना देरी किए कहा कि और सूर्यकुमार यादव कह चुके हैं कि वह किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।

सप्रू के ऐसा कहते ही गंभीर ने तपाक से कहा, 'वो उसकी मजबूरी है।' गंभीर का इतना कहते ही तीनों हंसने लगे। हांगकांग के खिलाफ विराट और सूर्यकुमार यादव दोनों ने पचासा ठोके। विराट ने 44 गेंद पर नॉटआउट 59 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद पर नॉटआउट 68 रन बनाए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की अटूट साझेदारी निभाई।