सड़कों का कार्य निश्चित समय सीमा में पूरा करें: डीएम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

- स्मार्ट सिटी सहारनपुर की सिटी लेविल एडवाइजरी फोरम की बैठक

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का ध्यान रखने तथा एक सही समय सीमा निश्चित कर उसके अनुसार कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने व स्मार्ट सिटी की सीईओ/नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने सब्जी मंडी पुल का निर्माण कर रहे सेतु निगम को दीपावली से पहले पुल निर्माण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

 सीईओ ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर दिन-रात काम कराएं और पुल निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि सेतु निगम द्वारा गत बैठक में सितंबर तक कार्य पूरा करने की बात कही गयी थी। उन्होंने स्मार्ट सिटी अधिकारियों से कहा कि इसे मॉनीटर करें और यदि वहां कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ाई जाती है या कार्य टाइम लाइन के अनुसार नहीं होता है तो उन पर जुर्माना लगाकर बिल से कटौती की जाये।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में स्मार्ट सिटी सहारनपुर की सिटी लेविल एडवाइजरी फोरम की बैठक में सब्जी मंडी पुल निर्माण के मुद्दे पर हुयी चर्चा के दौरान ये निर्देश दिए गए। इससे पूर्व पार्षद मनोज जैन, मान सिंह जैन, आशुतोष सहगल व शीतल टण्डन और जयनाथ शर्मा आदि ने कहा कि दशहरा, जैन समाज के उछाव और दीपावली को ध्यान में रखते हुए सब्जी मण्डी पुल का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र कराया जाना चाहिए। सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि 20 सितंबर तक स्लैब डाल दिया जायेगा। नगरायुक्त ने जल निगम को भी रायवाला रोड पर सीवर चौंबर का कार्य पांच दिन में पूरा करने तथा उसके साथ ही आर सी सी डवलपर्स को सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। 

अम्बाला रोड, कोर्ट रोड व रेलवे रोड आदि मार्गाे पर सीवर लाइन व सड़क निर्माण के कार्य की धीमी रफ्तार पर नगर विधायक राजीव गुंबर, रामपुर विधायक देवेन्द्र निम सहित पार्षद मुकेश गक्खड़, पुनीत चौहान, आशुतोष सहगल व अन्य सदस्यों ने गहरा रोष और नाराजगी जताते हुए कहा कि उक्त मार्गाे पर करीब एक साल पहले सीवर लाइन डाली जा चुकी है लेकिन सीवर के चौंबर बनाने का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, यहां तक कि लोगों के घरों के सीवर कनेक्शन नहीं किये गए है। 

अनेक स्थानों पर सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्मार्ट सिटी के डीजीएम दिनेश कुमार ने पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोर्ट रोड पर सीवर लाइन डल चुकी है, जो दो गलियां छूट गयी है, कनेक्शन चौंबर बनाकर उनके सीवर कनेक्शन कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उन्हें अवगत कराएं उसका समाधान कराया जायेगा।

सरस्वती इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधक त्रिलोकचंद गुप्ता ने श्री शाकुंभरी विश्वविद्यालय के निर्माण की धीमी गति पर प्रश्न उठाया। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि कार्य की गति धीमी अवश्य है लेकिन धन की कोई कमी नहीं है। 27 करोड़ रुपया रिलीज हो चुका है जिसमें से अभी तक मात्र 11 करोड़ रुपया ही खर्च हो पाया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था यदि टाइम लाइन के अनुसार कार्य पूरा नहीं करेगी तो उसे ब्लैक लिस्टेड कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करायी जायेगी। 

पार्षद मंसूर बदर ने क्रेगी नाले को कवर कर अम्बाला रोड के समानान्तर लिंक मार्ग बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कुतुबशेर के सामने लकड़ी मार्केट के लिए लकड़ी का एक गेट बनवाने का भी सुझाव दिया। पार्षद मंसूर ने इस्लामिया गर्ल्स और इस्लामियां डिग्री कॉलेज पर कैमरे लगाने की भी मांग की। 

जयनाथ शर्मा ने बाबा लालदास रोड पर सरस्वती इण्टर कॉलेज व हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज पर तथा कुलभूषण जैन ने पुराना कलसिया रोड स्थित जैन इण्टर कॉलेज व एचएवी इण्टर कॉलेज पर भी कैमरे लगाने का सुझाव दिया। इस पर स्मार्ट सिटी सीईओ गजल भारद्वाज ने सभी पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा ताकि स्मार्ट सिटी के तहत लगाये जाने वाले कैमरों को उसके अनुरुप समायोजित किया जा सके।

कुलभूषण जैन ने स्कूलों में स्मार्ट क्लास का कार्य अधूरा रहने का मामला उठाया। इस पर सीईओ/नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने कहा कि कुछ और नये स्कूलों को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है। नये स्मार्ट क्लासेज व पुराने दोनों का कार्य तेजी से पूर्ण कराया जायेगा और जल्दी ही उनका एक साथ शुभारंभ कराया जायेगा। 

डॉ.पी के शर्मा ने रेलवे के निकट मल्टीलेविल कारपार्किंग व विकसित कॉलोनियों में रेजीडेंट वेल्फेयर सोसायटी बनाने का सुझाव देने के साथ ही पुराने शहर की संकरी गलियों में चल रहे लकड़ी और आतिशबाजी के व्यापार तथा पंजाबी कपड़ा मार्केट की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि इन इलाकों में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने बाजारों को शिफ्ट करने के लिए रायवाला स्थित निगम के उद्यान में एक बड़ी मार्किट विकसित करने का सुझाव दिया ताकि निगम की आय में भी वृद्धि हो सके। नगरायुक्त ने इस पर सर्वे कराने की बात कही।

पार्षद आशुतोष सहगल का कहना था कि दीनानाथ बाजार व हलवाई हट्टा से होकर अनेक प्राचीन और परम्परागत शोभायात्राएं व धार्मिक जलूस निकलते है। बाजार संकरे है, लेकिन स्मार्ट सिटी के तहत लगाये जाने वाले कैमरे के पोल इस तरह लगाये जा रहे है कि बाजारों से इन शोभायात्राओं का निकलना मुश्किल हो जायेगा। इस पर सीईओ ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में आईआईए अध्यक्ष प्रमोद सडाना, प्रियेश गर्ग, शैलेन्द्र भूषण, पार्षद नंदकिशोर, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी व सुरेन्द्र चौहान आदि ने भी सुझाव दिए।