चोरी की बाइक सहित बाइक चोर गिरफ्तार

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने कल शाम गंगोह रोड से एक बाईक चोर को चोरी की बाईक सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।आपको बता दें,कि लेबर कालोनी चौकी प्रभारी राजकुमार गौतम अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ओमकार सिंह,हेड-कांस्टेबल संजीव कुमार एवम कांस्टेबल अमरपाल तोमर के साथ गंगोह रोड स्थित बड़ी नहर के पास गस्त पर थे,कि तभी अचानक एक बाईक सवार तेजी के साथ पुलिस टीम के सामने से निकला, पुलिस टीम को मामला समझते देर नहीं लगी तथा उसे डिवाइडर के पास पकड़ लिया,जब इससे पुछताछ की गई,तो इसने अपना नाम अहसान पुत्र इनाम सिंह निवासी संगम बिहार-थाना मण्डी बताया,और यही नहीं उसके पास मिली बाईक भी चोरी की बताई गयी। अहसान को जेल भेज दिया गया है।