44 लाख रुपए के कीमती सामान के साथ ट्रक हुआ बरामद

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

  मऊ जनपद के थाना घोसी पुलिस, स्वाट टीम व एसओजी टीम के द्वारा लगभग 44 लाख रूपये कीमती चोरी का माल व ट्रक वाहन बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया- आप को बता दे कि पुलिस अधीक्षक मऊ  अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मऊ  त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोसी श्री उमाशंकर उत्तम के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 04.03.2022 को थाना घोसी पुलिस व स्वाट/एसओजी टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 438/22 धारा 379,420,120बी भादवि0 से सम्बन्धित चोरी का माल 557 अदद गत्ता/बाक्स नायलान यार्न (कीमत लगभग 44 लाख रूपये) व ट्रक वाहन (जीजे 19 वाई 1683) बरामद कर अभियुक्तगण संतोष जगदेव गुप्ता पुत्र जगदेव गुप्ता निवासी म0न0 118 लक्ष्मीनगर थाना डिन्डौली जनपद सूरत गुजरात व चंदन गुप्ता पुत्र मुन्नी लाल निवासी भीटी चौक थाना कोतवाली जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया।

उल्लेखनीय है कि वादी माइक्रो फिलामेंट यार्न प्रा0लि0 के सेल्समैन नरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र शारदा सिंह निवासी हनुमान नगर भीटी थाना सरायलखंसी जनपद मऊ द्वारा थाना घोसी पर सूचना दी गयी थी कि दिनांक 20.08.2022 को सूरत में स्थित कम्पनी द्वारा दिल्ली यूपी रोड लाइंस के ट्रक संख्या जीजे 19 वाई 1683 में 557 बाक्स में माल भरकर जिसकी कीमत लगभग 44 लाख रूपये है, मऊ के लिए भेजा गया था। 

उक्त माल वाहन ट्रक का मालिक व चालक संतोष गुप्ता पुत्र जगदेव गुप्ता है जो माल लेकर सूरत से मऊ आ रहा था जिसको दिनांक 25.08.2022 को बन्धा रोड मऊ स्थित गोदाम में पहुचना था। लेकिन उपरोक्त वाहन चालक/वाहन स्वामी द्वारा माल को गोदाम में नही पहुचाया गया तथा ना ही फोन उठा रहा है। न ही चालक का पता है नही माल का। इस सम्बन्ध में थाना घोसी पर उपरोक्त मु0अ0सं0 438/22 धारा 379,420,120बी भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर वाहन चालक/माल की तलाश की जा रही थी जिसको आज गिरफ्तार कर माल को बरामद किया गया।