दिल्ली : दिल्ली के आजाद मार्केट में शुक्रवार सुबह चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से चार लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के अनुसार, घटना की सूचना देने के लिए सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक फोन आया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शायद ओवरलॉडिंग की वजह से इमारत ढह गई। उन्होंने कहा, ‘घटना में चार लोग घायल हुए हैं। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि ‘ओवरलोड' की वजह से इमारत ढह गई। इमारत में कोई नहीं रहता था। कलसी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली के आजाद मार्केट में निर्माणाधीन इमारत ढही, 4 लोग घायल
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क