राष्ट्रीय गौ महोत्सव का भव्य आयोजन 21 सितंबर से 25 सितंबर तक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कथा व्यास राष्ट्र प्रहरी पवनेश जी महाराज जी के द्वारा सुनाई जाएगी गौ कथा

महोली (सीतापुर) : केसरिया हिंदू वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष कुलदीप बाजपेई जी ने बताया बाबा बैजनाथ धाम महोली में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक राष्ट्रीय गौ महोत्सव का आयोजन आपके नगर महोली में होने जा रहा है आप सभी को बता दें गौ महोत्सव से समस्त सनातन प्रेमियों को एक प्रेरणा मिलेगी सनातन धर्म मे गाय को प्रथम पूजनीय माना गया है समस्त देवी देवता भी गाय से ही हैं और हमारा सनातन धर्म भी जब तक गाय है तभी तक है जिस दिन गाय नहीं होगी उस दिन यह मानव जाती भी नष्ट हो जाएगी कुलदीप जी ने यह भी बताया भगवान श्री कृष्ण का नाम गोपाल इसीलिए पड़ा क्योंकि वह गौपालक थे उन्होंने यह भी बताया अगर हर किसान अपने घर में गाय की सेवा करें और गाय से जन्मे हुए बच्चों को पालन करके अपने खेत के प्रति उपयोगी बनाए जिससे हमारा धन भी बचेगा और छुट्टा जानवर घूमेंगे भी नहीं ।

क्योंकि पहले बैलों से ही खेती की जाती थी गाय और बैलों के गोबर से उर्वरक की आवश्यकता पूरी की जाती थी अब सभी किसानों के खेत में जहर वाला उर्वरक डाला जाता है जिससे हर प्राणी अस्वस्थ होता जा रहा है।अगर अभी भी हर किसान अपने घर में गाय को पालना शुरू कर दे तो हमारी गाय माता दर-दर भटकने को मजबूर ना हो कुलदीप जी ने यह भी बताया अगर हर किसान के घर में गाय होगी तो हमारी गाय माता रोड पर नहीं घूमेगी और यह हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। हर घर में एक गाय का पालन किया जाए जिससे हमारी गाय रोड पर घूमने को मजबूर ना हो और हमारा देश भी उन्नति की तरफ अग्रसर हो। जब तक गौ माता परेशान रहेगी तब तक मानव जीवन सुखमय नही हो सकता।