टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए हो सकती है भारतीय टीम का ऐलान, ये दोनों खिलाड़ी करेंगे वापसी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंडियन स्क्वॉड का आज ऐलान हो सकता है। भारतीय सिलेक्शन कमिटी की आज मीटिंग होनी है, जिसके बाद स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है। भारत को टी20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी हैं, ऐसे में इन सभी के लिए आज ही भारतीय टीम की घोषणा की जा सकती है। हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह के फिट होने की खबर आ रही है और माना जा रहा है कि दोनों टीम में वापसी करेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इनसाइड स्पोर्ट्स पर इस बात की पुष्टि की है कि आज सिलेक्शन किमिटी की बैठक होनी है। हालांकि उन्होंने इस बात को लेकर कोई साफ जवाब नहीं दिया कि इंडियन स्क्वॉड का ऐलान आज होना है या नहीं? धूमल ने इनसाइड स्पोर्ट्स पर कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन स्क्वॉड का ऐलान आज होना है या नहीं। लेकिन आज दोपहर सिलेक्टर्स की मीटिंग होनी है।'

धूमल ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी इंडियन स्क्वॉड का ऐलान एकसाथ होगा। भारत को 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है और इसके बाद 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है।