महर्षि बालार्क चिकित्सालय व 100 बेडेड सर्जिकल ब्लाक का मंत्रियों ने किया निरीक्षण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर से और बेहतर किये जाने के दिये निर्देश

बहराइच। मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश श्री दिनेश प्रताप सिंह व राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान श्री बलदेव सिंह औलख ने एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर के साथ महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच तथा 100 बेडेड सर्जिकल ब्लाक का निरीक्षण कर साफ-सफाई, इमरजेन्सी वार्ड, ओ.पी.डी., विभिन्न वार्डों, सर्जिकल वार्ड, एस.आई.सी.यू., आक्सीजन प्लान्ट, आक्सीजन सिलेण्डर स्टोर, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, औषधि वितरण केन्द्र इत्यादि का निरीक्षण कर भर्ती मरीज़ों व तीमारदारों से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा चिकित्सकीय सुविधाओं एवं सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

आयुष्मान भारत योजना कक्ष के निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री द्वय ने गोल्डेन कार्ड निर्गत करने की प्रगति इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। 100 बेडेड सर्जिकल ब्लाक के निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री द्वय ने आई.सी.यू. बेेड का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि प्रकाश की व्यवस्था और बेेहतर की जाय। 

निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारियों व चिकित्सकों को यह भी निर्देश दिया गया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मानक के अनुसार उपलब्ध करायी जाये तथा नवाचार के माध्यम चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को बेहतर से और बेहतर किये जाने के प्रयास किये जायें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी, प्राचार्य डॉ. अनिल के. साहनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉॅ. ओ.पी. चौधरी सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।