05 अभियुक्तो को 45 लीटर कच्ची शराब व 17 क्वार्टर देशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चित्रकूट | पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 05 अभियुक्तो को 45 लीटर अवैध कच्ची शराब व 17 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। (1).30नि0 विनय विक्रम सिह थाना कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा राजा पुत्र रामऔतार निवासी गढ़ीवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। (11). उ0नि0 रामाधार सिह थाना कोतवाली कर्वी तथा आरक्षी रोहित द्वारा अभियुक्त देवशरण पुत्र मोहनलाल यादव निवासी खरौंध थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । 

अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उ0नि0 सिद्धनाथ राय थाना रैपुरा तथा उनके हमराही आरक्षी दिलीप व आरक्षी आकाश पटेल द्वारा अभियुुक्त राजेश सिंह पटेल पुत्र शिवबालक निवासी कस्बा व थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को 17 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना रैपुरा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

(Iv). चौकी प्रभारी सरैया चन्द्रमणि पाण्डेय तथा उनके हमराही आरक्षी चन्द्रभूषण राय टीम द्वारा अभियुक्त पुरूषोत्तम कोल पुत्र लोखी कोल निवासी विनयनगर घाटी कोलान थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना मानिकपुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 (V). उ0नि0 बालकिशुन थाना मऊ तथा आरक्षी राजू सिह खरवार एवं महिला आरक्षी खुशबू द्वारा अभियुक्त महेश कुमार पासी पुत्र तेजबली निवासी तिलौली थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 60 आबकारी अधिनिय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।