ZIM vs IND: दूसरे वनडे से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड का ये फैसला जीत लेगा आपका दिल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे आज यानि कि 20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड दूसरा वनडे बच्चों के कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए समर्पित करेगा, इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी। 

साथ ही दूसरे वनडे के दौरान मैदान पर दर्शक ऑरेंज कलर के जरिए इस मुहिम को सपोर्ट करते नजर आएंगे। बता दें, तीन मैच की इस सीरीज का पहला मुकाबला 10 विकेट के बड़े अंतर से जीतकर भारत 1-0 से आगे चल रहा है। आज टीम इंडिया की नजरें सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी, वहीं जिम्बाब्वे की नजरें वापसी पर होगी।

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा 'जिम्बाब्वे क्रिकेट किड्ज़कैन के माध्यम से जिम्बाब्वे बनाम भारत दूसरा वनडे को बच्चों के कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए समर्पित कर रहा है। आप ऑरेंज रंग पहनकर इस पहल के लिए अपना समर्थन दिखा सकते हैं।'

बात दूसरे मुकाबले की करें तो भारतीय कप्तान केएल राहुल प्लेइंग इलेवन के साथ अपनी रणनीति में भी बदलाव के बारे में सोच सकते हैं। भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे राहुल के पास एशिया कप 2022 की तैयारियों के लिए यही एकमात्र सीरीज है। यह बात जानते हुए भी राहुल ने पहले वनडे में पारी का आगाज नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी।

उम्मीद है दूसरे वनडे में राहुल धवन के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। अगर ऐसा हुआ तो शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ सकता है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आवेश खान