Ganesh Chaturthi 2022 : पूजा घर में ऐसे रखें गणेश जी की मूर्ति, खत्म हो जाएंगे घर के वास्तु दोष

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। इस दिन गणपति को घर-घर में स्थापित किया जाता है। कहते हैं कि गणपति सभी विघ्नों को हरते हैं और बल और बुद्धि प्रदान करते हैं। यही नहीं कहते हैं गणपति को घर में सही जगह पर स्थापित  करना चाहिए।  गणेश चतुर्थी पर गणेश जी को नौ, दस या 11 दिन के लिए घर में मंदिर से अलग स्थापित किया जाता है।

इसके बाद मूर्ति का विसर्जन कर दिया जाता है। यहां हम गणेश चतुर्थी ही नहीं, ऐसे भी पूजा स्थल में गणेश जी कैसे वास्तु दोष दूर कर सकते हैं, इसके बारे में बताएंगे। घर में गणेश जी की सफेद मूर्ति लाना शुभ माना जाता है। यही नहीं मूर्ति बैठे गणेश की होनी चाहिए और इनकी सूंड बाएं हाथ की तरफ होनी चाहिए।

इनकी स्थापना करते हुए इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि गणपति को हमेशा पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए। ध्यान रहे कि इनका मुंह दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए। घर में एक से अधिक गणपति की मूर्ति न रखें। कुछ लोग घर के बाहर भी गणपति की मूर्ति लगाते हैं, ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि गणपति का मुंह घर के अंदर की तरफ देख रहा हो।