CWG 2022: T20I क्रिकेट में 169.50 की औसत रन बना रही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ताहलिया मैकग्रा, पाक गेंदबाजों की जमकर की धुनाई

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

टी20 क्रिकेट में खिलाड़ियों के औसत से ज्यादा उनका स्ट्राइक रेट मायने रखता है, इस फॉर्मेट में खिलाड़ी आउट होने की परवाह किए बिना पहली गेंद से ही प्रहार करने के इरादे से मैदान पर उतता है। मगर आज हम आपको एक ऐसी क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका स्ट्राइकरेट तो कमाल का है ही साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उसका औसत देख आप भी दंग रह जाएंगे। यहां हम बात ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की बल्लेबाज ताहलिया मैकग्रा की कर रहे हैं। 12 मैचों के छोटे से T20I करियर में इस खिलाड़ी ने काफी सुर्खिया बटोरी है।

12 मैचों में मैकग्रा अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 ही बार आउट हुई है। एक बार वह आयरलैंड के खिलाफ 45 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं दूसरी बार उन्हें पवेलियन का रास्ता भारतीय गेंदबाज रेनुका सिंह ने 14 के निजी स्कोर पर बोल्ड करके दिखाया। इसके अलावा मैकग्रा अभी तक आउट नहीं हुईं है, इस वजह से उनका टी20 इंटरनेशनल में औसत 169.50 का है। मैकग्रा ने इन 12 मैचों में 156.22 के स्ट्राइकरेट से 339 रन शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी खेली है। टी20आई में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 91 रनों का रहा है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन लगा दिए। इस दौरान मैकग्रा ने 51 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं 70 रन बेथ मूनी ने बनाएय। ऑस्ट्रेलिया के इस स्कोर के आगे पाकिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 116 ही रन बना पाई।