राष्ट्र निर्माण और स्वाभिमान का प्रतीक है राष्ट्रध्वज: शीतल टण्डन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

हर घर तिरंगा मेरे घर भी तिरंगा

सहारनपुर । देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगसत तक मनाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमो तथ 13,14,15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम की श्रृंखला में आज जिले भर के व्यापारियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ अपने घरों व दुकानों पर तिरंगा फहराया गया और पूरे जनपद में 15 अगस्त को विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशनों व व्यापारिक संगठनों द्वारा विशेष कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए व्यापाक भागेदारी की जाएगी।

व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि राष्ट्र निर्माण और स्वाभिमान का प्रतीक है, हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और आज देश का प्रत्येक नागरिक की आत्मा की आवाज है कि अगर हर घर तिरंगा तो मेरे घर भी तिरंगा। यह देशभक्ति का अनूठा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि तिरंगा एक महज खादी, पोलिस्टर या किसी कागज से बना कुछ समय के लिए फहराने वाला तिरंगा नहीं होगा बल्कि यह अभियान देश का हर घर तिरंगे के तीनों रंगों के भावों को स्थायी रूप से आत्मसात करेगा। 

झंडे का केसरिया रंग हर घर की ताकत और देशवासियों के साहस का प्रतीक बनेगा और सफेद शांति का संदेश बिखरेगा। व्यापक स्तर पर समृद्धि और कल्याण की मनोरम हरा रंग हरियाली दुनिया को बरबस आकर्षित करेगा। यही तिरंगे के रंगों का असली भाव व संदेश है। श्री टण्डन ने कहा कि तिरंगा हमें राष्ट्र के प्रति निष्ठा व समर्पण की प्रेरणा देता है और उनका यह मानना है कि सभी नागरिक तिरंगे को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें और खादी के तिरंगे झण्डे को फ्रेम कराकर अपने घर के आगन्तुक कक्ष व दूसरे उचित स्थान पर लगायें व सभी व्यापारी अपनी दुकानों पर भी स्थायी रूपसे झण्डे को फ्रेम कराकर स्थापित करायें।

आज के तिरंगा अभियान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, ललित पोपली, मेजर एस.के.सूरी, रमेश डावर, कर्नल संजय मिडढा, मुरली खन्ना, कुलदीप धमीजा,कृष्ण लाल मिडढा, विनोद कुमार, संजीव सचदेवा, प्रवीन चांदना, भोपाल सिंह सैनी, प्रमोद मिगलानी, संदीप सिंघल, अशोक मलिक, संजय माहेश्वरी, विपिन कुमार आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।