सहारनपुर : अभिनेत्री उर्मिला शर्मा ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गोविंद नगर अपने निवास पर कार्यक्रम के तहत देश के शहीदों को नमन करते हुए आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अपने पूरे घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर तिरंगा हाथ में लेकर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुहिम से प्रेरित होकर उसको आगे बढ़ाने की बात कही उन्होंने स्थानीय निवासियों को राष्ट्रीय ध्वज भी भेंट किए और कहा कि वह सभी प्रधानमंत्री जी की मुहिम को आगे बढ़ाएं और अपने घर पर सम्मान के साथ तिरंगा जरूर लगाएं ।
उन्होंने कहा कि धर्म जाति से ऊपर उठकर पहले देश है और हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए आपको बता दें उर्मिला शर्मा बड़े चौनलों के सीरियल जैसे अम्मा के बाबू की बेबी,मेरी दुर्गा,परम अवतार श्री कृष्ण,मेरे साईं जैसे बड़े सीरियल में काम कर चुकी है और कुछ समय बाद उसके और सीरियल आने वाले हैं जैसे एक बड़ा सीरियल श्री संत रविदास जी के जीवन पर आधारित शुरू होगा उन्होंने लोगों से हौसला बढ़ाने की बात भी कही कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी व कलाकार दिनेश तेजान. रविंद्र तेजान.करुणा प्रकाश,प्रशांत राजन.निर्मल लूथरा.महेश आदि द्वारा भी साथ मिलकर तिरंगे वितरित किया जाए।