दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर पकड़े दो बड़े अपराधी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। कोतवाली नगर प्रभारी अशोक सोलंकी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम एसएसआई-निरीक्षक सतीश कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग दो बड़े मामलो में फरार भूतेश्वर नगर के राघव पुरम कालोनी निवासी गौरव अग्रवाल एवम जनता रोड के सात्विक विहार कालोनी निवासी कमल शर्मा को दो अलग अलग स्थानों पर छापामारी करते हुए गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

आपको बता दें,कि कोतवाली नगर के एसएसआई-निरीक्षक सतीश कुमार को सूचना मिली,कि संगीन मामलों में फरार गौरव अग्रवाल गागलहेडी तिराहे पर खड़ा हो,शहर छोड़कर भागने की फिराक में है,तो निरीक्षक सतीश कुमार ने आंव देखा ना तांव तत्काल अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक सतेन्द्र,कांस्टेबल अनुज,अवनीश,उपेन्द्र एवम राहुल के साथ जा पहुंचे गागलहेडी तिराहे पर,जहां पर अभियुक्त गौरव अग्रवाल पुत्र स्व,अशोक अग्रवाल ने जैसे भागने की कोशिश की,तो जांबाज पुलिस टीम ने इसकी चारों और से घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया,और यही नहीं एसएसआई-निरीक्षक सतीश कुमार द्वारा दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए,जनता रोड के सात्विक विहार कालोनी निवासी फरार अभियुक्त कमल शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा को काफी मशक्कत के बाद मटिया महल से गिरफ्तार कर लिया,इसकी गिरफ्तारी में भी पुलिस टीम को काफी भागदौड़ करनी पड़ी।

इधर स्वम निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है,कि उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशो का सख्ती से पालन किया जा रहा है।आपको यह भी बता दें,कि इन अभियुक्तों के विरूद्ध जिन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कृत है,आप भी चौंक जाएंगे।इन दोनो पर थाना कोतवाली नगर में आईपीसी की धारा 420,406,464,468,471,120-बी,452,323,504,506 एवम 354 की संगीन धाराओं में मामले पंजीकृत हैं। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।