कावड़ियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को लेकर एसपी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, इमलिया सुल्तानपुर व हरगांव क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण व निरीक्षण कर तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। तथा कावड़ियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।