गोकशी के मुकदमे मे वांछित एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार व एक अदद लोहे का चापड़ व एक अदद चाकू बरामद

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मुबारकपुर आजमगढ़। वादी मुकदमा श्री अरविन्द यादव पुत्र स्व0 सूरजू यादव निवासी ग्राम पिचरी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गई जिसमें मे वादी के भतीजे द्वारा भैंस व गाय चराने के लिये सिवान मे जाना व बारिश होने के कारण भैंस को लेकर घर चले आना तथा गाय को कुछ लोगो को दिखाकर छोड़कर चले आना व गाय वापस न आने पर खोजबीन करना गाय का न मिलना तथा थोड़ी दूर पर खून गिरा होना व गाय का चमड़ा बरामद होना जिससे शंका होना कि कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरी गाय को काटकर मांस को हटा-बढ़ा देना। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 228/2022 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्र0नि0 मुबारकपुर योगेन्द्र बहादूर सिंह के नेतृत्व मे व0उ0नि0 अजीत चौधरी मय हमराह पुलिस बल के वांछित अभियुक्त की तलाश मे लगातार दबिश दी जा रही थी कि मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति मिर्जापुर रोड पर झिल्ली मे कुछ लिये हुए खड़ा है देखने मे संदीग्ध प्रतीत हो रहा है उक्त सूचना पर व0उ0नि0 अजीत कुमार चौधरी मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की निशांदेही पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम इरशादुल हक पुत्र मो0 अमीर अहमद निवासी ग्राम इब्राहीमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया कड़ाई से पुछताछ पर मु0अ0सं0 228/2022 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 में अपना जुर्म स्वीकार किया।

 अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 08.40 बजे दिनांक 11.08.2022 को हिरासत पुलिस मे लिया गया। कड़ाई से पुछताछ कर अभियुक्त के निशांदेही पर गौकशी मे प्रयोग किया गया एक अदद लोहे का चापड़ व एक अदद चाकू तथा चमड़ा की बरामदगी की गयी व घटना कारित करने मे 1. इरशादुल हक पुत्र स्व0 मो0 आमीर अहमद सा0 इब्राहीमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 2. अहमद जमाल पुत्र स्व0 हाजी अब्दुल बदुद सा0 इब्राहीमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 3. शाहिद पुत्र अब्दुल रहमान सा0 इब्राहीमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 4. कलीम अहमद पुत्र वजीर अहमद सा0 कौड़ीया थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।