सहारनपुर। विजयकांत चौहान उर्फ भगत सिंह जूनियर संस्थापक वंदे मातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के नेतृत्व में आज रीमाउंट डिपो में कर्नल राकेश शर्मा कमांडेंट ,कर्नल विवेक महाजन डिप्टी कमांडेट ,रिसालदार मेजर दिनेश कुमार ,डिपॉ आर एम पण्डित भारद्वाज ,के सानिध्य में देशभक्त भारतीय सेना के जांबाज वीर सैनिकों को वंदे मातरम मिशन के स्वयं सेवकों द्वारा भारतीय सेना के जाबांज सेनिको को एडवोकेट पूनम सिंह पुंडीर प्रदेश सयोजिका वीरांगना वाहिनी वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमति प्रवीण मोंगा समाजसेवी दीक्षा सेतिया श्रीमति आशा चौहान श्री मति ममता चानना तेजस्विनी सिंह राणा श्रीमति आँचल चौहान आदि द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर राष्ट्र रक्षा एवं शहीदों के सपने का भारत बनाने का संकल्प लिया गया।
विजयकान्त चौहान विवेक प्रताप सिंह राय वरुण प्रताप सिंह राय द्वारा देशभक्ति के प्रचार प्रसार द्वारा देशभक्त बॉर्डर पर तैनात भारतीय सैनिकों के संघर्षों की गाथा घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया भारतीय सेना की प्रेरणा से लिया गया। इस दौरान समस्त भारतीय सेना के जवानों का गोल चक्र में शहीद भगतसिंह बाइक सन्देश रथ वाहन के साथ सात 7 बार परिक्रमा कर देश पर मर मिटने वाले अमर बलिदानी वीर सेनिको को नमन वंदन प्रणाम किया गया ।
इस दौरान 4 दर्जन से भी ज्यादा भारतीय सेना के जवानों के साथ सम्मान परिक्रमा पूजा आरती पगड़ी पटका तिलक माला के सम्मान से पैदा हुए इमोशन भाव से सभी स्वयं की प्रेरणा से बोल उठे भारतीय सेना जिन्दाबाद वन्देमातरम हिंदुस्तान जिन्दाबाद।