किसानों के साथ छलावा बर्दाश्त नहीं: राजेश गौतम

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। भाकियू (अ) की एक बैठक जिला मुख्यालय पर आहूत की गयी। बैठक के पश्चात राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। किसान पंचायत को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव राजेश गौतम ने कहा कि जब पूरे देश में किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा था तो केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी बिल वापिस लेकर ये कहा था कि हम एमएसपी गारंटी कानून जल्द लागू करेंगे लेकिन केन्द्र सरकार वायदा खिलाफी कर रही है जिसे लेकर किसानों का दिल्ली के जन्तर मंतर पर भाकियू अ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.ऋषिपाल अम्बावता के नेतृत्व में धरना संचालित है।

भाूकियू (अ) के जिलाध्यक्ष महक सिंह गूर्जर ने कहा कि पिछले 8 वर्षो से शाकुम्भरी मिल टोडरपुर बंद पड़ी है, जिससे लगभग 350 गांवों के किसान मजदूर सब परेशान है। किसानों ने एक स्वर मेे कहा कि यदि सरकार इस बार शुगर मिल नहीं चलायेगी तो किसान उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। भाूकियू (अ) के जिला महासचिव अंकुर चेयरमैन ने कहा कि किसानो का सम्पूर्ण कर्ज माफ होना चाहिए। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संयोगिता गौतम ने कहा कि वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन 3000 प्रतिमाह करें सरकार।