कर्नलगंज (गोण्डा)। स्थानीय तहसील अन्तर्गत विकास खंड कर्नलगंज क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकास कार्यो में सहयोग न लिए जाने पर विरोध जताते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है। रविवार को ब्लॉक कर्नलगंज क्षेत्र के अवस्थी पुरवा विद्यालय परिसर में ब्लॉक अध्यक्ष अंकित कुमार अवस्थी की अगुवाई में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।
जिसमें प्रस्ताव पारित हुआ कि जल्द ही यदि सकारात्मक निर्णय नही लिया गया तो वह इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिये विवश होंगे। मौजूद सभी बीडीसी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि यदि उन्हें विकास कार्यों में सहभागी नही बनाया गया तो कठोर कदम उठाने पर मजबूर होंगे। ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव भी अगला कदम हो सकता है। इस मौके पर बच्चाराम तिवारी, लीलावती, हरिशंकर, धर्मराज, मुन्नी देवी, कलावती, रामवचन, माधव राज व पारसनाथ गोस्वामी आदि काफी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य गण सदस्य मौजूद रहे।