महंगे प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि चेहरे के अनचाहे बाल दूर करेंगे ये फेस पैक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चेहरे की सुंदरता अनचाहे बालों के कारण भी खराब हो सकती है। कई महिलाओं के चेहरे पर कुछ अनचाहे बाल होते हैं, जो उनकी खूबसूरती को फीका कर देते हैं। इसी कारण कई बार मेकअप भी चेहरे पर नहीं टिक पाता। महिलाएं इन बालों को पार्लर जाकर साफ भी करवाती हैं। लेकिन आप कुछ घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल करके चेहरे की अनचाहे बालों से राहत पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

चने के आटे और हल्दी से बना फेस पैक 

आप चने का आटा जिसे बेसन भी कहा जाता है, उससे बने फेस पैक से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। इस आटे में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी त्वचा की रंगत निखारने में भी सहायता करते हैं। चने के आटे में कुछ चीजें मिलाकर आप फेस पैक तैयार कर सकते हैं। 

सामग्री 

चने का आटा - 5-6 चम्मच 

हल्दी - 2  चम्मच 

क्रीम - 2 चम्मच 

दूध - 2-3 चम्मच 

बनाने की विधि 

. सबसे पहले एक कटोरी में चने का आटा डालें। 

. फिर इसमें हल्दी, क्रीम, दूध डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। 

. इस बात का ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला न हो जाए । 

. यदि पेस्ट पतला हो गया तो चेहरे से बाल साफ नहीं होंगे। 

. फिर पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। जैसे पैक सूखने लगे तो बालों की ग्रोथ के विपरित दिशा में खींचकर बाल निकाल लें। 

. इस पैक से पहली बार में बाल नहीं हटेंगे, परंतु बालों की जड़े सॉफ्ट हो जाएंगे। 

. इसी तरीके को आप 2-3 बार इस्तेमाल करें। 

ओटमील से बना फेसपैक

आप ओटमील से बने फेस पैक से चेहरे के अनचाहे बालों से राहत पा सकते हैं। ओटमील में पाए जाने वाले पोषक तत्व चेहरे के अनचाहे बालों से राहत दिलवाने में सहायता करेंगे। 

सामग्री 

ओटमील पाउडर - 2 चम्मच 

नींबू का रस - 1 चम्मच 

शहद - 1 चम्मच 

बनाने की विधि 

. सबसे पहले ओटमील का पाउडर एक कटोरी में डालें। 

. फिर इसमें नींबू और शहद मिलाएं। 

. दोनों चीजों को पाउडर में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

. पैक लगाने से पहले चेहरे को पानी से साफ कर लें। 

. फिर इसे चेहरे और गर्दन पर कम से कम 10 मिनट के लिए लगाएं। 

. तय समय के बाद पानी के साथ चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 

. मसाज करते हुए चेहरे से फेस पैक उतार लें। 

. इससे जल्दी ही चेहरे को अनचाहे बाल साफ हो जाएंगे। 

अंडे से बनाएं फेस पैक 

आप अंडे से बना फेस पैक चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कर सकते हैं। अंडा भी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। 

सामग्री 

अंडा - 1 

कॉर्न स्टार्च - 2 चम्मच 

चीनी - 2 चम्मच 

बनाने की विधि 

. सबसे पहले आप अंडे को छिलकर उसका सफेद भाग निकाल लें। 

. सफेद भाग में कॉर्न स्टार्च और चीनी मिलाएं। 

. दोनों चीजों को चम्मच से मिक्स करें ताकि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए। 

. पैक को चेहरा साफ करके लगाएं। 

. जैसे त्वचा पर कसाव महसूस होना लगेगा तो सर्कुलर मोशन से चेहरे की मसाज करें। 

. इससे चेहरे के अनचाहे बाल साफ हो जाएंगे।