त्योहारों को शांतिपूर्ण सम्पन्न को पुलिस ने कसी कमर

एसएसपी, एसपी सिटी समेत आला अधिकारी उतरे सड़कों पर

सहारनपुर। सभी त्योहार खासकर जन्माष्टमी पर्व सकुशल तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो एवम कानून व्यवस्था-सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस उप-महानिरीक्षक-सहारनपुर परिक्षेत्र सुधीर कुमार सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ,विपिन ताडा,कल शाम एक बार फिर महानगर की सड़कों पर उतर,किया पेदल मार्च।इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी-प्रथम अजेन्द्र यादव,कोतवाली नगर प्रभारी अशोक सोलंकी, एसएसआई-निरीक्षक सतीश कुमार,प्रभारी चौकी सराय गम्भीर सिंह सहित पुलिस का एक बड़ा अमला रहा मोजूद।

डीआईजी एवम एसएसपी द्वारा शहर के अनेक बाजारो में पेदल गस्त की। डीआईजी सहारनपुर का यह पेदल मार्च घंटा घर से शुरू होकर घंटा घर रोड,प्रताप मार्किट चौक,नेहरू मार्किट,चौकी सराय,जमा मस्जिद,मोर गंज बाजार एवम भगत सिंह चौक पुल खुमरान पर समाप्त हुआ।

इस दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने,व्यापारियों एवम महानगर के लोगों से वार्ता कर,दिया उन्हें सुरक्षा का भरोसा,और अपील की है,कि सभी पर्व मिलजुलकर मनाए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ,विपिन ताडा ने कहा,कि सभी त्योहार मिलजुलकर एवम सादगी के साथ मनाए साथ ही उन्होंने एक बार फिर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को कडे निर्देश दिए,कि जन्माष्टमी सहित सभी त्योहारो के मध्यनजर अपने अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पेदल गस्त कर जनता को दिलाए सुरक्षा का भरोसा।इस पेदल मार्च में उनके साथ क्षेत्राधिकारी-प्रथम अजेन्द्र यादव,कोतवाली नगर प्रभारी अशोक सोलंकी, एसएसआई-निरीक्षक सतीश कुमार,चौकी मालीगेट प्रभारी जयविंदर सिंह,चौकी सराय प्रभारी गम्भीर सिंह सहित पुलिस का एक बड़ा अमला रहा मोजूद।