हाईवे के पास लगे विद्युत पोल को तोड़कर पीपल के पेड़ से टकराई डीसीएम, बाल-बाल बचा चालक

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कर्नलगंज, (गोण्डा)। सोमवार की देर रात्रि स्थानीय क्षेत्र के ग्राम कादीपुर स्थित गोंडा-लखनऊ हाईवे के किनारे एक अनियंत्रित डीसीएम विद्युत पोल को तोड़कर बगल में लगे पीपल के पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन चालक बाल बाल बच गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात्रि की तथा करनैलगंज - गोण्डा हाइवे अन्तर्गत कादीपुर गांव के पास की है। जहाँ "जाको राखे साइयां मार सके न कोय,बाल न बांका कर सके जो जग बैरी हो" यह कहावत तब चरितार्थ हुई जब एक डीसीएम काफी तेज रफ्तार में थी जिसके चालक को रात्रि में झपकी आ जाने से या किन्हीं कारणों से वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे 33 हजार की विद्युत लाइन के खम्भे को तोड़कर बगल में लगे पीपल के पेड़ से जाकर टकरा गया और पेड़ के चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

वहीं घटना के बाद तेज आवाज सुनकर उसी के पास मकान एवं दुकान बना कर रहे गृह स्वामी शर्मा ने तत्काल इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र पर जाकर दी और खंभे की लाइन में हो रही सप्लाई को बंद कराया नहीं तो उससे बहुत बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती थी। फिलहाल इस हादसे में डीसीएम चालक बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी मिलने के पश्चात मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारी पहुंचकर क्षतिग्रस्त लाईन और खंभे को सही करने में जुट गए हैं।