श्री कृष्ण जन्माष्टमी (छठी) धूमधाम से मनाई गई

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सिधारी आजमगढ़। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले में सिधारी मोहल्ले लगभग 30 वर्षों से श्री कृष्ण जन्मोत्सव, छठी, व भण्डारे  का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से जन्मोत्सव के बाद छठी कार्यक्रम में रामायण का आयोजन व पूर्णाहुति के बाद भंडारे का प्रसाद खाकर भक्त प्रसन्न दिखे। बता दे कि 19 अगस्त को जन्माष्टमी की झांकी बड़ी भव्य तरीके से सजाई गई। जो आकर्षक का केंद्र बनी। 

जिसे देख हर कोई तारीफ की। इसी दिन से रोज सुबह शाम पूजन, अर्चन, बंधन व भजन कीर्तन भी  23 अगस्त तक चला। फिर तुलसीदास रचित रामचरित मानस का अखंड पाठ का आयोजन शुरू हुआ। जो 24 अगस्त तक दोपहर में समाप्त हुआ और हवन पूजन का कार्यक्रम पंडित ओम प्रकाश पांडे जी ने मंत्रोच्चारण से संपन्न हुआ और अंत में सायं काल से ही भंडारे का प्रसाद खाकर भक्त मुस्कुराते हुए अपने अपने घर को प्रस्थान हुए।