खरगूपुर (गोण्डा)। पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर के विशाल शिवलाट पर सावन माह के आज अंतिम सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व पूजन अर्चन किया। पांडव कालीन पृथ्वीनाथ मन्दिर में सोमवार को भोर से ही पट खुलते ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की अलग अलग लाइनें लग गई।
श्रद्धालुओं के ॐ नमः शिवाय,बमबम भोले, जय महाकाल के उदघोष से पूरा गर्भ गृह गूँजायमान रहाश्रद्धालुओंनेजल,दूध,बेलपत्र,पुष्प,शमी,भाँग,धतूर आदि के साथ जलाभिषेक व पूजन-अर्चन कर मनवांछित फल की कामना की।जलाभिषेक का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा।महिलाओं व युवतियों ने व्रत रखकर काले कसौटी पत्थरों से निर्मित काले कसौटे पत्थरों से निर्मित शिवलाट पर धूप,दीप और नौवेद्य अर्पित किये।
सावन मास के आखिरी सोमवार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ में काफी उत्साह था।ऐसा कहा जाता है कि सावन माह में सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक तथा पूजन-अर्चन के साथ रुद्राभिषेक,श्रृंगार पूजा आदि करने से मनवांछित फल प्राप्त होता है।यहां सी आई ए के अजय सिंह व सन्तोष पांडेय 120 स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धालुओं के सहयोग में लगे रहे।सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी सहित स्थानीय पुलिस सहित पी ए सी बल तथा जिलामुख्यालय की पुलिस फोर्स मेला परिसर व गर्भगृह में तैनात रही।