बहराइच । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ के दौरान 11 से 15 अगस्त 2022 तक हरियाली रिसोर्ट में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, विधवा पेंशनर श्रीमती कबूतरी देवी अध्यक्ष, जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद श्रीमती चन्द्रकांती देवी, गीता देवी, सुन्दरा देवी, सेनानी परिषद के सचिव रमेश कुमार मिश्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित कर्मवीर सिंह, राम छबीले मिश्रा, आदित्यभान सिंह, सूर्य प्रकाश तिवारी, लवकुश, मुकेश श्रीवास्तव, वैभव पटेल, पुनीत उपाध्याय, चन्द्रावती, सरदार जसवीर सिंह, जाहिर अली, श्रीमती जमीला, परशूराम, बाबू लाल वर्मा सहित सैकड़ो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, महसी रामदास सहित अन्य अधिकारियों के साथ माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान सेनानी परिषद के सचिव श्री मिश्र ने प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन सेनानी परिजनों का सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा का अभियान चलाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों के सम्मान का भाव आम जनता में पैदा किया है। श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान जनपद का चयन सौभाग्य का विषय है इसके लिए सेनानी परिषद शासन व प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी बधाई के पात्र है।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर रविगिरी जी महराज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव व अन्य अधिकारी रणविजय सिंह, हरिश्चन्द्र गुप्ता, समाज सेवी प्रदीप रायतानी, छवि रायतानी, श्रीमती निशा शर्मा सहित गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, मीडिया प्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षकाएं, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।