आमिर खान की फिल्म में किंग खान की हुई एंट्री, लाल सिंह चड्ढा शाहरुख खान करेंगे शानदार कैमियो

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सुपरस्टार आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जमकर सुर्खियों बटोर रहे है। रिलीज के पहले ही इस फिल्म को लेकर विवाद इस हद तक बढ़ गया है कि फिल्म को बॉयकाट करने की मांग तक हो रही है। तमाम विवादों के बाद भी कई लोग आमिर खान की इस फिल्म को देखने का बेस्रबी से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान तो नजर आने ही वाले है, लेकिन अब इस फिल्म में एक और अभिनेता के होने की खबर सामने आ रही है । 

जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। आमिर खान के लिए फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिर्फ एक फिल्म नहीं, उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और अब उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट में इंडस्ट्री के किंग खान यानि शाहरूख खान नजर आने वाले है। एक इंटरव्यू में खुद आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया कि इस फिल्म में शाहरुख खान का एक कैमियो रोल है। 

हालांकि अभी तक फिल्म में उनके रोल के बारे कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब शाहरुख खान और आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर साथ में नजर आने वाले है।आमिर ने खुलासा करते हुए यह भी बताया कि शाहरूख इस फिल्म में काम करने के लिए तुरंत तैयार हो गए थे। आमिर खान ने बताया कि जब वह शाहरूख से बोले कि उन्हें एक ऐसे इंसान की तलाश है जो भारत में अमेरिका के एल्विस की तरह हो, जो भारत का सबसे बड़ा स्टार हो। बस, फिर क्या था। आमिर खान की यह बात सुनकर शाहरूख ने तुरंत इस फिल्म के लिए हां कर दी।

आमिर खान ने इस इंटरव्यू में अपनी फिल्म को लेकर और भी जानकारियां दी। आमिर ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में 14 साल का लंबा वक्त लग गया है। फिल्म के लिए राइट्स हासिल करने में ही लगभग 8 से 9 साल लग गए। उसके बाद पूरी फिल्म बनाने में 14 साल लग गए। आमिर खान पूरे 4 साल बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले है। 

फिल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। आमिर खान की यह फिल्म एक बिग बजट फिल्म है जो पूरे 180 करोड़ के बजट में बनी है। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया है। अब तो बस 11 अगस्त को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।