तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

करनैलगंज (गोंडा)। अनियंत्रित तेल टैंकर की चपेट में आकर एक बाइक सवार मरणासन्न हो गया। उसे स्थानीय पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसकी उसकी मौत हो गयी। गोंडा से लखनऊ हाइवे करनैलगंज के मौर्य नगर चौराहे पर एक बाइक सवार रोड क्रास कर रहा था। इसीबीच वह लखनऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार तेल टैंकर की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक तेल टैंकर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर पर चढ़ गया।

 इससे डिवाइडर की रेलिंग टूट गई और बाइक सवार बाइक समेत उसके नीचे आ गया। दुर्घटना के बाद वहां भारी संख्या में भीड़ तो जमा हो गई लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। सूचना पर पहुंची कस्बा चौकी पुलिस द्वारा उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुँचने के पहले रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उसके पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक मृतक की पहचान जवाहिर पुत्र जगजीवन रामनाथ निवासी चिलौली बिरहिमपुर जनपद बहराइच बताई जा रही है।